Home crime मेगा हाइवे पर कार डिवाइडर से टकराई,4 घायल

मेगा हाइवे पर कार डिवाइडर से टकराई,4 घायल

0

एक गंभीर घायल को किया जयपुर रैफर

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कुचामनसिटी।( विमल पारीक संवाददाता) शहर के मेगा हाइवे पर स्टेशन रोड़ गेट के पास एक कार तेज गति में डिवाइडर से टकरा कर बिखर गई।
कार के दरवाजे और इंजन भी सड़क पर बिखर गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन कार में सवार चार जने घायल हो गए।

कार में सवार चार जने घायल

हेड कांस्टेबल नरेश कुमार से मिली जानकारी
के अनुसार कार में सवार 4 जने गुढ़ागौड़जी से सिरोही जा रहे थे। लेकिन कुचामन में ही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर थाने के हेड कांस्टेबल नरेशकुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जिसके बाद चारों को कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से एक गंभीर घायल दशरथ सिंह को जयपुर रैफर किया गया। कार में सवार राजेंद्र, अनिल व अंकित शर्मा को कुचामन अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी घायल गुढ़ागौड़जी निवासी है।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन और बॉडी भी कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गई। भयानक टक्कर होने पर भी गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।

लापरवाही की दुर्घटना :-

दुर्घटना के पीछे बड़ा कारण रिडकोर की लापरवाही भी है। जहां यह कार एक्सीडेंट हुआ वहां एक तरफ पानी भरा रहता है और बीच में डिवाइडर पर कोई रेडियम भी नहीं है। यहीं पर इन दिनों गेट का काम चल रहा है, जिससे शहर में आने वाले वाहन उपमार्ग का उपयोग कर रहे है।

मुख्य मार्ग लंबे समय से बंद-

मेगा हाइवे से शहर में आने वाले मुख्य मार्ग को लंबे समय से ठेकेदार ने बंद कर रखा है। ठेकेदार की लापरवाही ऐसी है कि ना तो हाइवे से उपमार्ग पर कोई साइन बोर्ड लगाए है और ना ही नियमानुसार कोई कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से चलाकर यहां पर सड़क हादसे हो रहे है। ठेकेदार अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version