अजमेर से
नितिन मेहरा
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर। अजमेर जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान की प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन 13 दिसंबर को किया जा रहा है। यह समारोह अजमेर जिले के कायड़ में सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान सरकार कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा शामिल होंगे।
किसानों को मिलेगी कृषि हितैषी योजनाओं की सौगात : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि इस समारोह में किसानों को अनेक लाभकारी योजनाओं और सुविधाओं की सौगातें प्रदान की जाएंगी। इनमें किसानों को 1.15 लाख हेक्टेयर भूमि ड्रिप-स्प्रिंकलर और माइक्रो इरिगेशन द्वारा कवर करना, ड्रिप-स्प्रिंकलर उपकरणों पर 9000 रुपए प्रति हेक्टेयर तक का अनुदान, 600 से अधिक किसान मेला एवं कार्यशाला का आयोजन, 500 नये कृषि विज्ञान केंद्र, 1000 जैविक उत्पाद स्टॉल, 1200 नई फसल परीक्षण परियोजनाएं, 1000 हेक्टेयर में पौधारोपण, 22 नई कृषि मंडियों की शुरुआत जैसे देसी देसी एवं किसान कल्याणकारी कदम शामिल है।
क्षेत्रवासियों से किसान सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान :
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने क्षेत्र के किसानों और आमजन से 13 दिसंबर को अजमेर के कायड़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है। यह सम्मेलन किसान कल्याण को समर्पित सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएँ और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह सम्मेलन किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का एक बड़ा मंच साबित होगा।