Home national किसानों को रास आ रही है सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा की...

किसानों को रास आ रही है सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा की पहल

0

गंगापुर सिटी।(अमिता मीना गंगापुर सिटी वरिष्ठ संवाददाता) सोशल मिडिया वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, फोन कॉल, टेलीविजन एवं आकाशवाणी के माध्यम से राजस्थान के गंगापुरसिटी जिले के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा किसानों को रोज नई नई जानकारिया दे रहे है। बता दे कि सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा सोशल मिडिया पर क्षेत्र सहित देश के कई राज्यों से युवा किसान जुडे़ हुए है। जिसके चलते किसानों को रोज रोज अपनी फसलों में लगने वाले रोगो के बारे जानकारी मिल रही है। किसान भी अपनी फसलों में लगने वाले रोग व अन्य प्रकार की जानकारी सोशल मिडिया व्हाट्सएप फेसबुक व फोन कॉल के जरिएं ले रहें हैं।

किसान अपनी फसलों में होने वाली रोग से ग्रसित फसलों का फोटो व विडियों सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा को सोसल मिडिया पर डालते है ।तभी कृषि अधिकारी पिंटू मीणा भी तुरंत ही बिना समय बर्बाद किये किसानों की समस्याओं का तुरन्त समाधान कर रहे है ,जिसकी लोग बहुत प्रशंसा कर रहें है। किसानों का कहना हैं। की ऐसे कृषि अधिकारी सभी जगह किसानों को मिल जाए तो किसानों को बहुत फायदा मिल सकता है । सोशल मीडिया से जुडे़ युवा किसानों को सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा की ये पहल बहुत रास आ रही है।

पिन्टू मीना से जब उनकी इस पहल के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से फेसबुक जॉइन करने के बाद वो छात्र किसान और जरूरतमंदों को जानकारी उपलब्ध करवा रहे है ।उनकी इस कार्यशैली की बदौलत उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सोशल मीडिया पर कमेंट्स के माध्यम से कई बार तारीफ करते हुए नजर आते है। इस कार्य के लिये टोडाभीम उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर करौली, जिला कलेक्टर धौलपुर एवं जिला कलेक्टर गंगापुरसिटी सहित कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी एक कार्यक्रम में सम्मानित कर चुके है। उनकी इस पहल की सराहना कई विभागीय अधिकारी भी मीटिंग में करते हुए नजर आते है। पिंटू मीणा प्रदेश के सभी प्रादेशिक टीवी चैनलों पर भी दूरदर्शन केंद्र पर भी और आकाशवाणी के माध्यम से भी किसानों को फसलों उनसे होने वाले लाभ उन में लगने वाल उनके उपचार कौन सी मिट्टी में कौन सी फसल होगी सब की जानकारी देते हैं इसीलिए वे प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कृषि विशेषज्ञ के तौर पर के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version