जिम्मेदार जानबूझकर मुख दशक बनें
लोग टुडे न्यूज नेटवर्क
झालावाड़ । राजकुमार शर्मा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी के मुख्य मार्ग मंदिर के मुख्य रास्ते में दोनों तरफ खड़े-आड़े तिरछे वाहनों से शनिवार को जाम लग गया। प्रति दिन यही हालत जाम लगने के बावजूद इस और किसी का ध्यान नहीं है। दुकानों के बाहर वाहनों की कतारे लगने से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
जमघट कहें या शोरूम में रखें वाहनों की तरह नजर आते हैं सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर कामखेड़ा बालाजी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के मुख मार्ग, राम मंदिर बस स्टैंड सहित जगह जगह वाहनों का जमावड़ा नजर आता है, वही कस्बे के मुख्य मार्ग पर मनचाहा स्पीड में बाइक सवार लहराते हुए स्टंट करते हुए वाहन चलाते हैं, आय दिनों कामखेड़ा बालाजी मुख बाजार में स्पीड में बाइक स्टंट करते हुए देखें जा सकतें हैं, स्पीड स्टंट बाइक सवार से खतरा बढ़ता ही जा रहा नाबालिग द्वारा बाइक स्टंट श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है । प्रशासन को अवगत कराने के बाबजूद अनजान बना हुआ है।