नई दिल्ली । राज्य में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक रविवार को बुलाई गई है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि बैठक रविवार को शाम 4:00 बजे कांग्रेस मुख्यालय में आहूत की गई है । इस बैठक में पांचों राज्यों के चुनाव परिणामों पर मंथन किया जाएगा। हार के कारण क्या रहे इन पर विचार विमर्श किया जाएगा।, क्योंकि 5 राज्यों में से कांग्रेस को उत्तराखंड गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थी। लेकिन पार्टी को इन तीनों ही राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा। वर्किंग कमेटी की बैठक में इन पांचों राज्यों की हार को लेकर चर्चा करेंगे और उस पर मंथन करेंगे कि हार क्यों हुई है
कांग्रेस को निचले स्तर के कार्यकर्ता की सुननी होगी
कांग्रेस पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनती। जिन लोगों के वोट मिल रहे है उन्हें आज भी अपने वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझते । जबकि वोट बैंक समझे जाने वालों के पास अच्छा विकल्प आ गया है। इसलिये चिंता जायज है।