32 नए चेहरे की मैदान मैं उतारे
नई दिल्ली। 2 दिन चली कांग्रेस पार्टी की सीसी की बैठक के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की इसमें साथ मौजूदा विधायकों के साथ टिकट काट दिए गए। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिलाफत करने वाले बसेड़ी विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा कठूमर से विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट भी काट दिया गया। खेसारी लाल बेरवा खिलाड़ी लाल बेरवा ने मौजूदा सरकार में अंशुल जाति और अनुसूचित जनजातियों की उपेक्षा करने और उनकी अंधे की करने का आरोप लगाया था और इस बात को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दिल्ली तक शिकायत की थी खिलाड़ी लाल बेरवा ने अनुसूचित जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग उठाई थी और उन्होंने कहा था कि अनुसूचित जाति के लोगों को भी एमबीसी और अन्य वर्गों की तरह ही छात्रवृत्ति छात्रों को स्कूटी वितरण सहित अन्य लाभ दिए जाने चाहिए ।उन्होंने सचिन पायलट का समर्थन किया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत की थी। इसलिए उसका टिकट काट दिया गया। वहीं कठूमर से बाबूलाल बैरवा ने भी गहलोत सरकार में अनुसूचित जाति के विधायकों की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया था ।उनके दो-तीन बार मुद्दा उठाने के बाद बहुत मंत्रियों ने उनके काम जरूर किए थे लेकिन वह भी सरकार की आंखों में चुबने लगे थे और इस बार उनका टिकट काट दिया गया। हालांकि दोनों ही सीट बैरवा बाहुल होने के कारण यहां से जिस भी पार्टी ने जब जब बैरवा समाज को टिकट दिया , जीत उसी की होती रही है। यहां से बाबूलाल बैरवा कई बार बीजेपी के टिकट पर और कई बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं।