जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश या प्रदेश में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे भ्रष्टाचारी कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो।
शर्मा गुरूवार को सांगानेर में संस्कृत विद्यालय में कक्षा-कक्षों के लोकार्पण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जाति-धर्म और तुष्टीकरण की राजनीति की है और देश को भ्रष्टाचार में धकेलने का काम किया है, लेकिन देश की जनता यह सहन नहीं करेगी। इस प्रकार की राजनीति अब और नहीं चलेगी।