जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं पेयजल की आपूर्ति को शीघ्र करे बहाल-तंवरजैसलमेर। (महेंद्र सिंह संवाददाता ) जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं पेयजल की आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने की मांग को लेकर जैसलमेर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ज़िले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिजली व पेयजल की भयंकर समस्या का समाधान करने की मांग की ।
ज़िला अध्यक्ष तंवर ने बताया कि ज़िले में पर्याप्त बरसात नहीं होने के कारण एक और जहां गर्मी व उमस से जनता का हाल बेहाल है। वहीं विगत चार माह से अघोषित कटौती एवं फ़ॉल्ट निस्तारण के नाम पर 5-7 घंटे बिजली कटौती करने से जनता बहुत परेशान है। बिजली की अघोषित कटौती से शहर के हालात ख़राब है , वहीं पानी की सप्लाई का आलम यह है कि शहर के कुछ वार्डों में 8-9 दिनों से पानी की सप्लाई बंद हो रखी है। जहां पीने के पानी का संकट गहरा गया है,शहर के भीतरी इलाक़ों में संकरी गलियों होने से पानी के टैंकर नहीं जा सकते ऐसे में शहर के लोग बहुत भंयकर समस्या का सामना कर रहे हैं । प्रतिनिधि मण्डल को जिला कलेक्टर ने 48 घन्टे में पानी बिजली आपूर्ति निर्बाध गति से देने का आश्वासन दिया । प्रदर्शन में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमार खान ,आनन्द व्यास ,रुपचंद सोनी ,प्रेम भार्गव ,दुर्गेश आचार्य एड. महेंद्र वीरा, महेंद्र गोपा, जैनाराम सत्याग्रही, चंद्रप्रकाश पुरोहित,नेमीचंद भार्गव, दिलीप सिंह बरमसर,शाहरुख खान ,नरसिंगा राम, विरेन्द्र मेघवाल , पम्मुमल भार्गव, भारत श्रीमाली ,मानाराम
प्रदीप महेचा ,चंद्रभान सिंह तंवर,रमेश भार्गव आदि उपस्थित रहे।