श्याम मंदिर रोड पर 2 दिन से बह रहा है पानी, जलदाय विभाग अब तक नहीं चेता !
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली – (महेश सैनी)
कस्बे के श्याम मंदिर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास जलदाय विभाग की पेयजल पाइपलाइन पिछले दो दिनों से फूटी हुई है, जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। खेतों, खलिहानों और सड़कों पर पानी भरने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी अमर सिंह सैनी और महेश सैनी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में जलदाय विभाग को कई बार सूचित किया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार बह रहे पानी से सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि व्यर्थ बह रहें पानी के कारण जल संकट खड़ा हो गया है। सुबह शाम की सप्लाई बाधित हो चुकी है, घरों में पानी नहीं आ रहा पीने का, वहीं दूसरी ओर यह पेयजल की बर्बादी भी है।
कॉलोनीवासियों ने जलदाय विभाग से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है ताकि कीमती पेयजल की बर्बादी रोकी जा सके।