कसौदा में जरख को ग्रामीणों एवं वन विभाग टीम ने पकड़ा

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती) शनिवार को गांव कसौदा में जरख को ग्रामीणों एवं वन विभाग टीम ने पकड़ा l शुक्रवार शाम को जरख कसौदा गांव के किसानों की कुइया में गिर गया l ग्रामीणों द्वारा जरख को निकालने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग को जरख की सूचना भारतीय किसान संघ जिला जिलाध्यक्ष रमनसिंह कसौदा द्वारा दी गई l भारतीय किसान संघ प्रचार प्रमुख इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि शनिवार सुबह वन विभाग की टीम एवं कसौदा ग्रामवासियों के सहयोग से जरख को कुइया से बाहर निकलवाया एवं वन विभाग टीम के हवाले किया गया l

ग्रामीण क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण मामले में ग्राम वासियों ने एक मिसाल कायम की है सहयोगी ग्रामवासियों में रमनसिंह कसोदा अवतार फौजदार रवि पहलवान रामेश्वर हेमू फौजदार अनूप फौजदार सत्येंद्र युवराज हरि पंडित अज्जू ओमेंद्र धवन प्रशांत आदि मौजूद रहे l

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here