कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

0
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

श्रीमाधोपुर। (रविकांत अग्रवाल) शहर के पंचावाली फाटक के पास स्थित टी डी नाथ आश्रम पर होने वाली श्रीमद भागवत कथा शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। महंत बालकगिरी महाराज ने बताया कि प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी महाराज के पाटोत्सव पर हो रही कथा में पहले दिन जोहड़ा धाम आश्रम महरौली के संत कथावाचक राममूर्ति दास महाराज ने श्रीमद्भागवत के महात्म्य की कथा सुनाई। कथा रोजाना दोपहर सवा 2 से होगी। कथा को लेकर आश्रम से बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा रवाना होकर पंचाली फाटक, जीण माता चौराहा, स्टेशन रोड, अस्पताल चौराहा, रींगस बाजार, चौपड़ बाजार, सुराणी बाजार, अंबेडकर पार्क होते हुए कथा स्थल पहुंची।

कलश यात्रा में सरस्वती माता, भगवान श्रीकृष्ण व राधाजी की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर आश्रम से जुड़े भक्तगण मौजूद थे। वहीं सरस्वती गार्डन में हलवाई परिवार द्वारा करवाई जा रही कथा में कथावाचक पवनदेव महाराज ने सुखदेव आगमन, ध्रुव चरित्र व अजामिल व भक्त प्रहलाद की कथा के प्रसंग सुनाया। कथा में रुक्मिणी देवी रामगोपाल हलवाई, पूजा नीलम अग्रवाल, नीतू संजय, सागरमल हलवाई, सतीश हलवाई समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here