11 सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर । (राजेंद्र शर्मा ) में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महा संघ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों को पेंशन के नाम पर एनपीएस से मिलती जुलती यूपीएस स्कीम को थोपना चाहती है। केंद्र सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर वन नेशन, वन पेंशन की नीति पर चलते हुए पुरानी पेंशन योजना को अविलंब लागू करे। यदि यूपीएस स्कीम के तहत पेंशन इतनी अच्छी है तो विधायक व सांसद भी पुरानी पेंशन स्कीम को त्याग कर यूपीएस स्कीम की पेंशन लेना शुरू करें। राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में की गई घोषणा वेतन विसंगति परीक्षण समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर उसकी सिफारिशों को अविलंब लागू करे। विरोध प्रदर्शन में कर्मचारी महासंघ के काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बाइट राजेन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष कर्मचारी संयुक्त महासंघ
—