जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के माध्यम से युवाओं नें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
जीतू शुक्ला के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुँचे युवाओं नें ज्ञापन के माध्यम से बताया की करौली की महाराजा गोपाल सिंह करौली की प्रतापी और प्रजावत्सल राजा रहे थे करौली में जन-जन की आस्था के केंद्र राधा श्री मदन मोहन जी महाराज के विग्रह को जयपुर से लाकर करौली में स्थापित करने का कार्य महाराजा गोपाल सिंह जी के द्वारा ही किया गया था जिस कारण महाराजा गोपाल सिंह जी को करौली में लोक देवता के रूप में पूजा जाता है इसलिए करौली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम महाराजा गोपाल सिंह जी के सम्मान में महाराजा गोपाल सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करौली किया जाए और करौली के आमजन कों इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी आने वाली युवा पीढ़ियों कों इस नाम के इतिहास के बारे में जानने कों मिलेगा और करौली के लोकदेवता के रूप में पहचान और अधिक मजबूत होगी जिसके लिए महाविधालय का नाम राजा गोपाल सिंह जी के नाम पर किया जाना जरुरी है इस मांग कों लेके जीतू शुक्ला बिरजू तमोली वेदप्रकाश वरुण रघुवंशी पंकज शुक्ला नवल जाटव मनदीप अतुल संजय जंगम भुवनेश शर्मा आदि नें ज्ञापन सौंपा
करौली महाविद्यालय का नाम राजा गोपाल सिंह महाविधालय करने की मांग
- Advertisement -
- Advertisement -