फागी/जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कमल और लक्ष्मी की का रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि लोगों के 5 साल अंधकार में ही निकले। उजाला तो हुआ पर सरकार से जुड़े कुछ लोगों के जीवन में ही।आपको पता ही है लक्ष्मी जी कमल के पर विराजमान रहती हैं।इसलिय कमल पर बटन दबायें।सम्पूर्ण अंधकार दूर हो जाएगा।आपका हर दिन दीवाली होगा।
वे फागी में भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद बैरवा एवं चाकसू के भाजपा प्रत्याशी राम अवतार बैरवा के समर्थन में आयोजित सभा में बोल रही थी।
उन्होंने कांग्रेस की 7 गारंटियों को लेकर कहा कि कांग्रेस मतलब रोज़ 20 दुष्कर्म की घटनाओं की गारंटी,कांग्रेस मतलब दलित अत्याचार की गारंटी,कांग्रेस मतलब साम्प्रदायिक दंगों की गारंटी,कांग्रेस मतलब किसानों से वादा खिलाफ़ी की गारंटी,कांग्रेस मतलब पेपर लीक और बेरोज़गारी की गारंटी,कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी,कांग्रेस मतलब,व्यापारियों से लूट की गारंटी।जबकि भाजपा की एक गारंटी है राजस्थान के अच्छे दिन आने वाले हैं।
भाजपा और कांग्रेस में यही फ़र्क़ है।भाजपा झूठें वादे नहीं करती,कांग्रेस झूठें वादों के बिना आगे नहीं बढ़ती।
उन्होंने कहा 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ़ करने का वादा किया था,5 साल में भी पूरा नहीं किया।उल्टा 19 हज़ार से ज़्यादा किसानों की ज़मीन कुर्क करदी।राजस्थान में अब तक 350 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।क्या यही है कांग्रेस की गारंटी ?हमनें वादा नहीं किया था,इसके बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश के 27.15 लाख किसानों का 7 हज़ार,700 Cr तथा दूदू विधानसभा क्षेत्र के 25,000 किसानों का 58 Cr का कर्जा माफ़ किया।