कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम, हत्या का मुकदमा दर्ज

0
- Advertisement -

पादूकलां ,नागौर । (राकेश शर्मा संवाददाता) नागौर जिले के पंचायत समिति भैंरुदा के ग्राम पंचायत डोडीयाना निवासी कैलाश बावरिया क़ी सात दिन पूर्व ग्राम मोतीसर (अजमेर ) में हुई थी मौत। मृतक के परिजनों ने हत्या क़ी आशंका के चलते पुष्कर थाने में तीन लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था । मृतक कैलाश बावरिया ग्राम डोडीयाना का था मूल निवासी। ग्राम डोडीयाना मे मृतक कैलाश बावरिया के परिजनों ने सात दिन पूर्व रीती रिवाज़ से मृतक के शव को दफनाए था। रियाँबड़ी उपखण्ड अधिकारी के आदेश से अजमेर पुलिस ने दफनाए हुए शव को आज कब्र से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से शव का करवाया पोस्टमार्टम ।

अजमेर ग्रामीण पुलिस उपअधीक्षक रामचंद्र ने जानकारी देते हुए बताया क़ी मृतक पुष्कर के ग्राम मोतीसर मे खेती का काम करता था। उसकी मौत के बाद परिजन शव को पुष्कर अस्पताल ले गए ,जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने शव को ग्राम डोडीयाना लाकर दफना दिया था।मृतक के परिजनों ने हत्या क़ी आशंका के चलते उसकी पत्नी ने पुष्कर थाने मे तीन जनो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जाँच को लेकर आज ग्राम डोडीयाना मे दफनाए हुए शव को कब्र से बाहर निकालकर अजमेर मेडिकल बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम करवाया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी। इस दौरान अजमेर ग्रामीण co रामचंद्र,चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सीताराम डारा, डां रविंद्र बढ़ियासर डां नारायण राम एफसी एल प्रभारी टीम प्रभारी कैलाश, रिया बड़ी तहसीलदार भीवराज पड़ियार,सरपंच रेखाराम माट पटवारी सलीम खान, महिपाल चौयल भू निरीक्षक छोटू राम गोदारा, पादूकलांsho सुनील चौधरी मय जाप्ते के मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here