- Advertisement -
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में जहां-जहां भी ओलावृष्टि हुई है और किसानों की फसलें चौपट हुई है ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों की जल्दी से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके। गहलोत ने कहा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व हुई ओलावृष्टि से रबी की फसल चौपट हो गई है । कई स्थानों पर बरसात और ओलों के कारण फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है। इसलिए किसानों की फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करके जल्दी से रिपोर्ट पेश करें जिससे किसानों को मुआवजा दिया जा सके।
- Advertisement -