एस एम एस अस्पताल के सहायक आचार्य ध्रुव मीणा 30 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार

0
- Advertisement -

जयपुर। खबर थोड़ी चौंकाने वाली है लेकिन यह हकीकत है । जयपुर में मुहाना थाना इलाके में 2 दिन पूर्व एक बिजनेसमैन को राखी के साथ बुलेट भेजने के साथ ₹300000 की फिरौती मांगने की वारदात का मुहाना थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात के पीछे जो मास्टर माइंड निकला है वह कोई आदतन अपराधी नहीं है, वह है जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉक्टर ध्रुव मीणा।

डॉक्टर ने ऑनलाइन सट्टे में घाटा होने पर मांगी फिरौती

मुहाना थाना पुलिस जब व्यापारी मदन जैन की रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले । उसके बाद उन्होंने डा s.m.s. के डॉक्टर ध्रुव मीणा से पूछताछ की । पूछताछ मैं डॉक्टर मीणा ने स्वीकार किया कि परिवादी मदन जैन और वे दोनों ऑनलाइन सट्टे का काम करते थे । इस बिजनेस में मीणा को 2000000 रुपए का नुकसान हो गया । इस पर मीणा ने मदनलाल जैन को डराने धमकाने के लिए 3000000 रूपए की मांग की। आरोपियों ने परिवादी मदन जैन के बेटे को एक लिफाफा दिया। जिसमें दो राखी और एक धमकी भरा पत्र और एक बुलेट परिवादी के बेटे को दी। बेटे ने लिफाफा अपने पिता मदन जैन को दिया , तो परिवादी इस पत्र को लेकर सीधे मुहाना थाना पहुंचा। मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने डॉक्टर मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मेरा के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। पहली बार तो पुलिस को भी यकीन नहीं हुआ था कि कोई डॉक्टर इस तरह का कृत्य कर सकता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here