एसीबी की गिरफ्त में आए सीए मोहनोत ने की 3 शादियां, पहली पत्नी को बेटी होने पर छोड़ा, भरी फर्जी ITR

0
- Advertisement -

जयपुर। राजधानी जयपुर में 2 दिन पहले आयकर अधिकारियों के लिए 2 लाख की रिश्वत लेने वाले सीए पुलिस मोहनोत बड़े अय्याश निकले। दरअसल सीए की पहली पत्नी नीलम सिंघवी ने गुरुवार को एसीबी के कार्यालय पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।नीलम सिंधवी का दावा है कि पुलिस ने उससे पहली शादी की और बेटी होने पर उसे छोड़ दिया। उसने एसीबी को दस्तावेज सौपते हुए कहा कि सीए white-collar बदमाश है । मोहनोत वर्तमान में तीसरी पत्नी के साथ रहता है ।नीलम ने पुनीत के काले कारनामों के दस्तावेज भी एसीबी को सौपे। इसमें आरोप लगाया कि उसके नाम से कई सालों तक फर्जी रिटर्न भरी है, जबकि वह लंबे समय से उसके साथ नहीं रहती है । यही नहीं 2012 के बाद तो वह कभी जयपुर ही नहीं आई। लेकिन घूसखोर सीए ने कागजों में उसे यहां की एक यूनिवर्सिटी में काम करना दिखाया है। ऐसा उसने टैक्स बचाने के लिए किया है। आपको बता दें कि पुनीत मोहनोत ने आईटी अफसरों के लिए ₹200000 की घूस ली थी और उसे एससीबी ने रंगे हाथ दबोच लिया था। नीलम के दस्तावेज सौंपे जाने के बाद आरोपी पुनीत की मुश्किलें और बढ़ सकती है। साथ ही फर्जी आईटीआर भरने को लेकर आयकर विभाग की गाज गिर सकती है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here