एससी, एसटी आरक्षण मैं वर्गीकरण के फैसले के विरोध में नावां बंद सफल

0
- Advertisement -
लोग टुडे न्यूज नेटवर्क

डीडवाना,नावां शहर ।(मनीष पारीक )डीडवाना जिले के नावां में सम्पूर्ण बन्द के दौरान लोकडाउन जैसा माहौल देखा गया। अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षित वर्ग के द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के विरोध में एससी एसटी वर्ग के लोगों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसके चलते नावां शहर में भी एससी एसटी वर्ग के लोगों द्वारा बंद का आह्वान किया गया जहां नावां शहर के सभी व्यापार मंडलों ने बंद को समर्थन देते हुए स्वैच्छिक दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है ।

शहर में सभी दुकाने बन्द होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है,लोकडाउन जैसा दिन आज देखा जा रहा है। ऐसी, एसटी के लोग बन्द को सफल बनाने के लिए टोलियां बनाकर निगरानी भी कर रहे है। आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट के फैसले के विरोध को लेकर एससी एसटी वर्ग के लोग रैली के रूप में गांधी पार्क से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे वही आपको बता दे की शहर बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here