
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों के लिए चाय , कॉफी, नाश्ता, जूस, आदि नाश्ते की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए सवाई मानसिक अस्पताल सील बंद निवेदाएं आमंत्रित करता है और उसके आधार पर यह नाश्ता सप्लाई करने वाले को टेंडर दिया जाता है। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ब्लड बैंक में डोनर्स को दिया जाने वाला नाश्ता पहले ₹25 का था, जिसे बढ़ाकर सरकार ने ₹50 कर दिया। लेकिन डोनर्स को उसका लाभ आज तक नहीं मिल पाया। इसका कारण ब्लड बैंक में कार्यरत स्टाफ और टेंडर से माल सप्लाई करने वालों के बीच का तालमेल है । कर्मचारी और टेंडर धारक की आपसी मिली भगत के चलते पिछले कई साल से यह टेंडर एक ही फॉर्म को मिल रहा है, जिसके चलते इसका लाभ नहीं मिल पाता। इस संबंध में ब्लड बैंक विभाग ने लगातार प्रयास किए और वर्ष 2023 के सितंबर में इस राशि को बढ़ाए जाने का टेंडर भी कर लिया लेकिन यह टेंडर आज 7 महीने बाद भी अस्तित्व में नहीं आ पाया । टेंडर में नियम एवं शर्तों के अनुसार इसमें कई दूसरी फर्म्स ने भाग लिया एवं अमानत राशि जमा कराई थी, उसके बाद भी यह टेंडर आरएमएस की कार्य प्रणाली एवं प्रशासनिक लापरवाही की वजह से यह पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया। क्योंकि इसमें पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसमें यहां के कई कर्मचारी -अधिकारी शामिल है । ब्लड बैंक लगातार इसकी अपडेट लेता रहा ,लेकिन कभी भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला । आज 7 महीने बाद भी सुनने में आ रहा है कि टेंडर की नियत अवधी खत्म हो गई है और जांच का विषय है कि इस तरह की प्रशासनिक एवं कार्य प्रणाली की लापरवाही का खामयाजा विभाग एवं रक्तदाताओं को भुगतना पड़ता है। जिसके फल स्वरुप रक्त दान के प्रति लोगों में कमी आ रही है । यही कारण है कि पिछले 1 वर्ष में विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लड बैंकों में कई बार ब्लड की कमी हो जाती है ।ऐसी स्थिति में ब्लड की शॉर्टेज का होना स्वाभाविक है ।राजस्थान के सभी अस्पताल में ₹50 का अच्छा अल्पाहार दिया जाता है । एसएमएस में संबंधित चिकित्सालय के ब्लड बैंकों में मामूली ₹25 का अल्पाहार दिया जाता है। एनएचएम के अनुसार इस राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आरएमएस को प्राप्त है । इसके लिए ब्लड बैंक विभाग ने लगातार प्रयास किया उसको टेंडर करने की स्थिति में ले और टेंडर हुआ भी की राशि भी ₹25 से बढ़कर ₹50 कर दी गई। लेकिन आरएमएस की कार्यप्रणाली और लाखों की खाई वाली की वजह से टेंडर पुरानी फॉर्म को ही आवंटित हो गया । जिसके चलते ब्लड डोनर्स को फिर से धोखा ही मिलेगा । क्योंकि उन्हें ब्लड डोनेट करने के बाद जो अल्पाहार दिया जाएगा इसकी क्वांटिटी पहले की तरह ही होगी ना की बदली हुई होगी। लेकिन नाश्ते का पैसा ₹25 के स्थान पर ₹50 प्रति डॉलर्स के हिसाब से ही उठाया जाएगा।