एक साल से नंगे पैर हैं डॉ. दीनदयाल जाखड़ ,कालख के लोगों ने किया गंगाजल से पाद प्रक्षालन

0
- Advertisement -


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। (कमल जैन) यमुना का पानी कालख बांध तक लाने के लिए पिछले एक साल से नंगे पैर रहकर इस संकल्प के लिए जुटे पर्यावरणविद डॉक्टर दीनदयाल जाखड़ का मंगलवार को क्षेत्र के लोगों ने पाद प्रक्षालन किया। इस अभियान में शामिल लोगों ने जाखड़ के सिविल लाइंस स्थित निवास स्थान पर गंगाजल से उनका पाद प्रक्षालन किया और गुलाब के फूलों की वर्षा की। इस मौक पर जाखड़ ने कहा कि लोगों के असीम प्रेम और आंदोलन में सहयोग से वे इस संकल्प को और मजबूत करने में जुटे हैं। गौरतलब है कि जाखड़ ने पिछले वर्ष जमदग्नि नदी से कालख बांध तक 85 किलोमीटर की पदयात्रा की थी और बाद में यमुना का पानी बांध तक लाने के लिए नंगे पैर ही रहने का संकल्प लिया था जो आज भी अनवरत जारी है। इस संकल्प के एक वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों ने इस सिद्धि के लिए जाखड़ का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि इस संकल्प की वजह से इस बार इंद्र देवता भी प्रसन्न नजर आए और 12 वर्ष बाद कालख बांध में 4 फीट तक पानी आया। इस बांध के पूर्ण भर जाने से क्षेत्र में जल संकट से निजात मिल सकेगी और राजधानी को भी पानी की आपूर्ति हो सकेगी। टीम वंदे मातरम के राष्ट्रीय संयोजक जाखड़ के इस आंदोलन की वजह से इआरसीपी योजना में भी कालख बांध को भी शामिल किया गया है। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने लड्डू बांट कर सबका मुंह मीठा कराया।जाखड़ के पाद प्रक्षालन सम्मान समारोह में राजेश शर्मा, पीयूष कुमार ,दानिश, रवि, विद्याधर सिंह ,अंजली शर्मा , पुष्पा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here