Home latest एक तरफा प्यार में लड़की ने शादी से इंकार किया तो भाई,...

एक तरफा प्यार में लड़की ने शादी से इंकार किया तो भाई, बहन की कर दी हत्या

0

जयपुर । हसनपुरा थाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने विवाह से इनकार करने पर लड़की और उसके भाई दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी। आशिक वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि मैंने दोनों को मार दिया जाकर उठा लो ।

एक तरफा प्यार में सिरफिरे की हत्या

पुलिस ने बताया कि मामला हसनपुरा इलाके का है आरोपी गुलशन, पूनम से प्यार करता था। गुलशन सुबह 6:00 बजे पूनम के घर पहुंचा । तब पूनम के माता-पिता काम पर चले गए थे ।बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद गुलशन ने पूनम के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। बहन की चीख सुनकर वही सो रहा उसका भाई सोनू उसे बचाने आया जिस पर भी आरोपी ने चाकू से वार कर दिया । यही नहीं उसने दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सीधा सदर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने युवक,युवती का मर्डर कर दिया है । गुलशन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची देखा तो घर में दोनों के शव पड़े हुए थे। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया जांच में पता लगा है कि गुलशन पूनम से एक तरफा प्यार करता था। लड़की नाबालिग थी जो शादी के लिए इंकार करती थी। इससे नाराज होकर उसने ये कदम उठाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version