Home latest उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर तिरंगा यात्रा में हुई शामिल

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर तिरंगा यात्रा में हुई शामिल

0

भाजपा शहर जिला अजमेर में 11,000 तिरंगे वितरित करेगी

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर।( नितिन मेहरा वरिष्ठ संवाददाता )राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व अजमेर प्रभारी दिया कुमारी ने अजमेर प्रवास के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत महापुरुषों के स्मारकों की स्वच्छता व पुष्पांजलि के कार्यक्रम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र पर काम कर रही है सरकार

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार दीनदयाल उपाध्याय जी के मूल मंत्र अंत्योदय के भाव के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है ।

एक पेड़ मां के नाम सच्ची श्रद्धांजलि

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं देश व्यापी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। दिया कुमारी ने कहा कि एक पेड़, मां के नाम अभियान प्रतीक है,मां के प्रेम का आदर का सम्मान का कर्तव्य का निष्ठा का एक पौधा जरूर लगाएं,पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएं।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तिरंगा अभियान को लेकर कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है,कांग्रेस ने हजारों-लाखों ऐसे मनीषियों-महापुरुषों के योगदान को भुला दिया जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन खपा दिया।

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का संबोधन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन के साथ-साथ हमें इन वृक्षों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी होगी ,वृक्षारोपण से ही प्रकृति में संतुलन बनाए रखा जा सकता है।

राजस्थान के देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत तिरंगे वितरित किए ।

शहर भाजपा ने किया उपमुख्यमंत्री का स्वागत

भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार अजमेर आगमन पर प्रभारी मंत्री दिया कुमारी का सर्किट हाउस पर भव्य स्वागत बैंड बाजा वाधन के मध्यम से किया। अजमेर नगर निगम द्वारा आयोजित तिरंगा स्वाभिमान महारैली में भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240813-WA0025.mp4

महापौर ब्रज लता हाडा उप महापौर नीरज जैन रहे मौजूद
महापौर ब्रजलाता हाड़ा ने कहा सफल रैली के आयोजन के लिए सभी का अभिनंदन किया। विधायक इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह कनावत,उप महापौर नीरज जैन, जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, वनिता जैमन, जयकिशन परवानी
किशन बांग,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव,राहुल जैसवाल,राजेश घाटे,किशन बांग, महेन्द्र पाटनी, हेमंत सांखला,धर्मेश जैन,संतोष पारीक, प्रकाश बंसल, सतीश बंसल विक्रम सिंह , सत्येंद्र शर्मा,विकास लालवानी, जातवेद सोनी,दयाल सेवासिया,रूबी जैन,रचित कच्छावा ,हितेश वर्मा, अमन जावर रवि गुर्जर अक्षय गोरा ,पंकज सिंह,मोहन लालवानी,नितेश कनौजिया अजय नरूका तुषार कनौजिया विकास माथुर शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version