मसूदा ,ब्यावर। (शिवप्रकाश सेन संवाददाता)
मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप शेखावत ने ग्राम पंचायत धोलादांता में रात्रि चौपाल आयोजित की। मसूदा उपखंड अधिकारी शेखावत ने चौपाल में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वन के संबंध में एवं प्राथमिकता से लागू करने एवम् आम जन को लाभान्वित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान रात्रि चौपाल में एसडीएम मसूदा शेखावत ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया एवं चर्चा करते हुए वहां पर उपस्थित अधिकारियों को पानी बिजली एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए राहत प्रदान की। उपखंड अधिकारी शेखावत ने पेयजल एवं बिजली आपूर्ति हेतु विशेष दिशा निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए।
उपखंड अधिकारी शेखावत ने वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया, एवम् संकल्प दिलाया। साथ ही जल की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए वर्षा ऋतु में जल संचयन हेतु प्रेरित भी किया।
रात्रि चौपाल में इस दौरान तहसीलदार मसूदा श्यामलाल आमेटा एवं सहायक अभियंता जलदाय विभाग शिवदेव गहलोत एवं कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग संदीप कुमार सहायक अभियंता बिजली विभाग श्रीकांत शर्मा एवं एवं सरपंच धोलादांता ग्राम सेवक गिरदावर पटवारी आदि उपस्थित रहे।