मनिया। पुलिस गिरफ्त में आए हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संदीप और दिनेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह इंटरनेट कॉलिंग के जरिए ही गिरोह से जुड़े हुए हैं। उनकी आज तक कभी लॉरेंस बिश्नोई या अन्य सरनाओं से आमने सामने मुलाकात नहीं हुई।
लॉरेंस बिश्नोई से नहीं हुई मुलाकात
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई आज तक भी दिनेश और संदीप की मुलाकात नहीं हुई ,लेकिन यह सब उनके लिए ही काम करते हैं ऐसा उनका दावा है। हरियाणा के पटौदी में हत्या के मामले में संलिप्त होने के बाद से दोनों गुर्गे यहां- वहां फरारी काट रहे हैं। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई उर्फ जैक ने इन दोनों गुर्गो को इंटरनेट कॉलिंग पर ही दोनों को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके में पूर्व रात तक ठाकुर से मिलने के निर्देश दिए थे।
डकैत शिवदत्त ठाकुर के भाई है रामदत्त ठाकुर
दोनों ग्रुगों ने बताया कि डकैत शिवदत्त ठाकुर भाई होने के कारण रामदत्त जेबी संदीप उर्फ काला J3 के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से संबंध है लॉरेंस इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर आठ में हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है।
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई संभालता है गैंग
संदीप और दिनेश ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई हनुमान बिश्नोई और जैकी गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में अपने अगेन को मजबूत करने में छुपा था वही विश्नोई के जेल बंद होने पर उसकी पूरी गैंग को ऑपरेट करता है धौलपुर में पकड़े गए दोनों दुर्गे भी अनमोल विश्नोई के माध्यम से ही गिरोह से जुड़े थे बता दें कि आनंदपाल का एनकाउंटर के बाद लारेंस स्कूल में राजस्थान के सारे हिस्से में अपना नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी थ जोधपुर में चंबल के इलाके में बदमाशों तक अपना नेटवर्क आनंदपाल के भाई रामदत्त ठाकुर के जरिए लॉरेंस बिश्नोई ने अपना बिहड़ के जंगलों में भी लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क फैल चुका है