जयपुर। आनंदपाल सिंह और बलवीर सिंह बानूड़ा की पूण्यतिथि पर 24 जून को को नागौर के सांवराध में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। एबी डोनर की तरफ से यह कार्यक्रम लगातार 3 सालों से आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन राजपूत सभा भवन में राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई और महामंत्री बलवीर सिंह हाथौज ने किया।
एबी डोनर के संरक्षक मंजीत पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सामाजिक सुरक्षा व सुशासन की दिशा में कार्यरत एबी डोनर्स भी समाज कल्याण में रक्तदान के प्रति जागरूकता के काम में जुटी हुई है। मनजीत सिंह ने बताया कि इसीलिए सर्व समाज की ओर से आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । रक्तदान शिविर में 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। रक्तदान शिविर में भी कम से कम 20 से 25 हजार यूनिट रक्त संगठित करने का लक्ष्य रखा गया है। राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चलाई और महामंत्री बलवीर सिंह हाथौज से भी कहा कि रक्तदान से उन लोगों की जान बचाई जा सकेगी, दुर्घटना होने या इलाज के दौरान रक्त की बहुत जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमेशा सामाजिक समरसता की विचारधारा को आगे बढ़ाता है । आपसी सौहार्द , भाईचारा का विश्वास जागृत करने में रक्तदान शिविर का बड़ा महत्व है।