रवि नैयर को मिलने लगा सभी वर्गों का समर्थन

0
- Advertisement -

जयपुर ।आदर्श नगर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने तगड़ा खेला किया है ।भाजपा ने संघ पृष्ठभूमि के रवि नैयर को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है । वे लंबे समय से जयपुर शहर में समाज सेवा का काम करते रहे हैं। कई कच्ची बस्तियों में गरीब परिवारों का जन्म विधवा गरीब वृद्ध विकलांग परिवारों का कई सालों से चूल्हा जलाने का काम भी रवि नैयर पंजाबी महासभा के जरिए करते रहे हैं। ऐसे में इलाके में उनकी पकड़ और पहचान एक समाज सेवी तौर पर भी है।

दिव्यांग है 10 साल से राशन सामग्री दे रहे हैं रवि नहीं या

आर्य समाज से जुड़कर भी उन्होंने समाज सेवा में अलग स्थान बनाया है। रवि नैयर ने जयपुर में बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों की बच्चियों की शादियां करने का भी उठा रखा है ।अब तक वह कई गरीब बच्चियों की शादियां कर चुके हैं ।ऐसे में उनके सेवा का क्षेत्र काफी विस्तृत है और इस मामले में उन्होंने कभी धार्मिक रूप से भी भेदभाव नहीं किया । उन्होंने कई मुस्लिम बच्चियों का भी निकाह अपने खर्चे पर कराया है । इसलिए रवि नैयर की छवि यहां पर अच्छे इंसान की है। रवि नैयर लंबे समय से राजा पार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे हैं । जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और कई पदों पर रहे हैं । समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अनैक कार्य हैं ।

वृद्ध महिला को पिछले 10 साल से रवीना के माध्यम से राशन सामग्री जा रही है

करीब 1500-2000 गरीब परिवारों का चूल्हा जलाने के लिए वह राशन देते हैं । हर महीने इसमें हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,इसाई सभी तरह के गरीब लोग शामिल है । इसलिए उनके चुनाव मैदान में उतरने के बाद की तमाम लोग उनके समर्थन में अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर काम करने लगे हैं। यही नहीं जयपुर शहर में रिक्शा ट्राली यूनियन के संरक्षक के तौर पर भी सबसे पहले काम किया था और अब रिक्शा ट्राली यूनियन के भी उनको रिटर्न देने का समय है।

व्यापार मंडल में उन्होंने अलग पहचान बनाई और जब कभी भी राजापार्क या पूरे जयपुर शहर के व्यापारियों पर किसी तरह का संकट आया तो वह प्रशासन के सामने खड़े हुए । इसलिए माना जा रहा है कि रवि नैयर को आदर्श नगर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब उनके समर्थन में माहौल बनने लगा है । एक बार लग रहा था वह मुस्लिम समुदाय या दूसरे समुदाय का समर्थन नहीं मिलेगा ।

लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी पेठ मुस्लिम समाज में भी बनने लगी है और लोगों को लगता है कि एक बार सेवा का मौका रवि नैयर को भी दिया जाना चाहिए । जो व्यक्ति बगैर किसी पद पर रहने के बावजूद भी इस तरह के समाज सेवा के कार्य करता है ।गरीबों की मदद करता है । गरीबों के लिए लड़ता है। इस तरह के आदमी को क्यों नहीं राजनीति में भेजा जाना चाहिए। माना जा रहा है कि कल तक रवि नैयर को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था । भाजपा के अलावा लेकिन अब कई स्थानों पर उनके समर्थन में कांग्रेस के लोग भी आने लगे हैं । राजनीतियों का कहना है कि यदि रवि नैयर ने जामडोली इलाका आगरा रोड और जवाहर नगर इलाके में जमकर वोट ले लिए तो उनकी जीत निश्चित है ।क्योंकि यह वोट बीजेपी और कांग्रेस दोनों में डिवाइड होते हैं ।यहां पर मौजूदा विधायक रफीक खान ने काफी काम भी किए हैं । लेकिन इन कामों पर भी रवि नैयर की समाज सेवा भारी पड़ती नजर आ रही है लोगों का कहना है कि रवि नैयर के साथ संघ परिवार भी जुट गया है । संघ परिवार की कई दिन भी काम कर रही है और आने वाले समय में इसका असर साफ तौर पर देखा जाएगा । रवि नैयर निश्चित तौर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रफीक खान को हराने में कामयाब होंगे। रफीक खान को सबसे बड़ा नुकसान उम्र दराज भी करने वाले हैं । उम्र दराज कांग्रेस पार्टी के बागी हैं और आम आदमी पार्टी से चुनाव मैदान में है । ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि यदि 10 -20000 वोट भी उम्र दराज ले गए तो रफीक खान का हारना तय है । खुद रवि नैयर सुबह से लेकर रात तक मेहनत कर रहे हैं । व्यापारी उनके साथ लगे हुए हैं। भाजपा का संगठन भी उनके साथ जुड़ गया है और संघ के परिवार के जो सदस्य हैं वह घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रवि नैयर को कल तक कमजोर मान रहे थे अब काफी मजबूत है। चुनाव जीतने की स्थिति में है। मोदी के दौरे के बाद रवि नैयर की स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है।

- Advertisement -
Previous articleगुरमीत सिंह कुन्रर का निधन
Next articleराजीव त्रेहन कांग्रेस के प्रदेश सचिव नियुक्त
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here