कथा व्यास राज्य स्तरीय सम्मानित है डा प्रशान्त शर्मा
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर आज गोविन्द देव जी मन्दिर में महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में श्री बद्रीनाथ धाम बाबा मस्तनाथ आश्रम में 23 से 29 सितम्बर तक अंजन कुमार गोस्वामी व राम रिछपाल दास जी महाराज त्रिवेणी धाम के सान्निध्य में होगी जिसका आज विधिवत गोविन्द देव जी के चरणों में अलबेली माधुरी शरण जी महाराज व महेन्द्र कुमार ग्रोवर ने सपत्नीक पूजन किया, महन्त रामरज दास महाराज, रमाकांत, विशेष जांगीड़ को सन्त महन्तों ने बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया
इस अवसर पर मानस गोस्वामी,अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, प्रवीण बड़े भैया, वृन्दावन से निम्बार्क सम्प्रदाय के सन्त, एवं आशुतोष जी, महेन्द्र कुमार ग्रोवर, गोपाल चौधरी,महन्त रामरज दास , सुरेन्द्र, राजेश शर्मा एवं महिलाएं की उपस्थिति रही
धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया 23 सितम्बर को बद्रीनाथ धाम से बाबा मस्तनाथ आश्रम तक 51 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा होकर एक बजे से श्री मद्भागवत कथा सन्त महन्तों की उपस्थिति में प्रारम्भ होगी।
कथा भक्तों को 20 को सायं चार बजे गोविन्द देव जी मन्दिर से 80 यात्रियों को बसों द्वारा रवाना किया जाएगा। कथा का लाईव प्रसारण पर होगा।