Home rajasthan आचार्य महाश्रमण चातुर्मास के बाद मेवाड़ आएंगे

आचार्य महाश्रमण चातुर्मास के बाद मेवाड़ आएंगे

0

2025 के चातुर्मास संपन्नता के बाद मेवाड़ पधारेंगे आचार्य महाश्रमण 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

भीलवाड़ा। (विनोद सेन)श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस का एक विशाल संघ जिसमें मेवाड़ के अलग – अलग क्षेत्रों से 33 बसों के माध्यम से 1200 सदस्यीय संघ सूरत चातुर्मास में आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ 16-17 सितम्बर को पहुंचा। कॉन्फ्रेंस महामंत्री बलवंत रांका ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रात: 8.15 बजे विशाल अहिंसा रैली के माध्यम से मेवाड़ के श्रावक – श्राविकाएं मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा धारण किए हुए गुरुदेव के प्रवास स्थल के सामने से, पूज्य गुरुदेव के दर्शन करते हुए निकले ,जिस पर गुरुदेव ने अपनी मुस्कान के साथ, आशीर्वाद प्रदान किया। जिस पर श्रद्धालुओं में नए उत्साह का संचार होता रहा। मुख्य प्रवचन कार्यक्रम महावीर समवसरण में मेवाड़ी पगडिय़ों का नयनाभिराम दृश्य उपस्थित था। मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने युगप्रधान आचार्य महाश्रमण से मेवाड़ वासियों की तरफ से 11 सूत्री कार्यक्रमों की आयोजना के साथ मुख्य रूप से 2025 अहमदाबाद चातुर्मास के बाद उदयपुर होते हुए मेवाड़ में 1 महीने प्रवास की अर्जी की एवं साथ ही 2031 का चातुर्मास मेवाड़ में करवाने की पुरजोर शब्दों में विनती की। जिस पर आचार्य महाश्रमण ने मेवाड़ से आए विशाल संघ को सम्बोधित करते हुए 2025 अहमदाबाद चातुर्मास की संपन्नता  के बाद उदयपुर, नाथद्वारा, राजनगर, कांकरोली, पडासली, दिवेर आदि क्षेत्रों को पधारने की घोषणा की ,जिससे सम्पूर्ण पंडाल में उपस्थित श्रावक – श्राविकाओं ने जय जय ज्योति चरण, जय जय महाश्रमण से पंडाल को गुंजायमान कर दिया। 2031 मेवाड़ में चातुर्मास के संदर्भ में पूज्य गुरुदेव ने समय समय पर संपर्क में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version