डीडवाना।( लोक टुडे संवाददाता )7विधानसभा क्षेत्र के नजदीकी ग्राम मंडुपुरा में एक 7 वर्षीय बालक पर बिजली गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार दिनेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र 7 वर्ष जाति चौकीदार (बावरी)जो बालक अपने खेत में अपने परिजनों के साथ कृषि कार्य में सहयोग कर रहा था। इसी दौरान रिमझिम बारिश का दौर भी लगातार जारी था।और अचानक आकाशीय बिजली बालक पर गिर गई। जिससे बालक की मौत हो गई। बिजली गिरने के बाद परिजन तुरंत बालक को लेकर डीडवाना शहर के राजकीय बागड़ अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची सारे घटनाक्रम की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
- Advertisement -
- Advertisement -