जयपुर । राजस्थान पुलिस के खुफिया तंत्र ने जैसलमेर इलाके से सैन्य सूचनाएं आईएसआई को देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इंटेलिजेंस के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि चांदन जैसलमेर निवासी निबाब खां पुत्र दिते खां लंबे समय से आईएसआई के स्थानीय एजेंट के रूप में काम कर रहा था । वर्ष 2015 में निबाब पाकिस्तान की यात्रा पर गया था। पाकिस्तान में आईएसआई के संपर्क में आने एवं आईएसआई के लिए जासूसी करने के लिए तैयार होने पर उसे 15 दिन का प्रशिक्षण देकर उसे 10हज़ार रुपये दिए गए।
मोबाइल और फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में करता था जासूसी
डीजी इंटेलिजेंस मिश्रा ने बताया कि भारत वापसी पर निबाब ने जासूसी शुरू कर दी । सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से भेज रहा था निबाब खां चांदन मार्ग पर मोबाइल फोन और फोटो स्टेट की दुकान चलाता है। इस दुकान की आड़ में स्थानीय सैन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर अपने हैंडलर को उपलब्ध करवाता था। साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों के दस्तावेजों से नजर बचाकर मोबाइल सिम के मोबाइल नंबर की ओटीपी अपने हैंडलर को उपलब्ध कराता था। पुलिस तमाम सबूतों के आधार पर जांच कर पूछताछ कर रही है।