भरतपुर। अब खबर भरतपुर के डीग कस्बे से है जहां पर पसोपा गांव में अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर लंबे समय से धरने प्रदर्शन पर बैठे साधु संतों में से एक विजय दास बाबा ने आज सुबह अपनी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा ली। आग लगने से संत पूरी तरह से झुलस गया। बाबा के अचानक आग लगाने के बाद पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बाबा को बचाने की कोशिश की ।आग पर काबू पाया और घायल अवस्था में बाबा को कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बाबा को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पुलिस के आला अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में बाबा का इलाज जारी है। पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस बारे में किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया।
- Advertisement -
- Advertisement -