अलवर । अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर और वर्तमान में विभागीय जांच आयुक्त नन्नू मल पहाड़िया को जयपुर एसीबी टीम ने ₹500000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। उनके साथ आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन को भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । आपको बता दें कि पहाड़िया वर्तमान में विभागीय जांच आयुक्त है और इससे पूर्व अलवर के जिला कलेक्टर रहे हैं। यह रिश्वत तीनों ने एक फर्म द्वारा निर्माण कार्य को मंजूरी देने की एवज में ली थी । यह कार्यवाही एसीपी के एसपी विजय सिंह के नेतृत्व में की गई । एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी और एमएनएस के निर्देश पर एसीबी की टीम ने यह पूरी कार्यवाही की। एसीबी अधिकारियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है और इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, फिलहाल जारी है।