मेघवाल या एससी वर्ग के किसी व्यक्ति को सीएम बनने से पूरे देश भर का एससी वर्ग भाजपा से जुड़ेगा
जयपुर ।राजस्थान में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका फैसला 10 तारीख को जयपुर में भाजपा के पर्यवेक्षक विधायकों की राय जानने के बाद करेंगे ।लेकिन राजस्थान में लगातार एक के बाद एक करके कई नाम सामने आ रहे हैं। वसुंधरा राजे सबसे प्रबल दावेदार है । लेकिन वसुंधरा राजे के अलावा भी कई नाम पर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है ।इनमें ओमप्रकाश माथुर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ,दिया कुमारी ,सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का नाम शामिल है । बताया जा रहा है कि अर्जुन मेघवाल को पार्टी इसलिए मुख्यमंत्री बना सकती है क्योंकि भाजपा की छवि दलित विरोधी मानी जाती है। इस बार राजस्थान में दलितों के लिए आरक्षित 34 में से 22 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जीतकर आए हैं। और राजस्थान में अन्य सीटों पर भी एससी वर्ग में भाजपा को वोट दिया है। भाजपा ने अब तक किसी भी प्रदेश में एससी वर्ग से मुख्यमंत्री भी नहीं बनाया है ।देश भर में एससी की आबादी लगभग 17% है जो किसी भी अन्य समाज से ज्यादा ही है। इसलिए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अर्जुन मेघवाल को मुख्यमंत्री बनाकर यह संदेश दे सकती है कि बीजेपी दलित विरोधी नहीं है और दलित को भी वह मुख्यमंत्री बन सकती है । इससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा यह होगा कि राजस्थान में तो दलितों का वोट बीजेपी को मिलेगा ही देश भर में भी दलित वर्ग का वाटर भाजपा की तरफ आकर्षित होगा । बसपा, असपा और कांग्रेस हमेशा दलितों के मन मे डर पैदा करती है कि भाजपा उनके खिलाफ है बीजेपी के राज में उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा । उनकी नौकरी चली जाएगी ,उनके साथ भेदभाव होगा ।देश में मनुस्मृति लागू हो जाएगी ,तो तमाम बातों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अर्जुन मेघवाल को मुख्यमंत्री बनाकर यह मैसेज दे देगी कि बीजेपी एससी के खिलाफ नहीं है। ना एसटी के खिलाफ है और ना ही वह दलित विरोधी है। जब वह दलित को मुख्यमंत्री बना देगी तो तय मानकर चलिए पूरे देश भर में इसका मैसेज जाएगा और दलित वर्ग का बड़ा वोट बैंक भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ जाएगा। आप पिछले जितने भी विधानसभा चुनाव हुए हैं उनका रिपोर्ट उठाकर देखें जब-जब एससी एसटी के लोगों ने बीजेपी को ज्यादा सीट जीताकर दिए तब तक भारतीय जनता पार्टी सरकार बनी है। इस बार भी लगभग 59 में से 40 सीट भाजपा के दलित आदिवासी विधायकों ने जीती है। इनमें भी 22 विधायक एससी वर्ग के जीते हैं। इसलिए अर्जुन मेघवाल को भी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।