लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर, । (राजेंद्र शर्मा जती) अपना घर आश्रम भरतपुर में पूजा अर्चना के साथ प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में सैकडों की संख्या में प्रभुजी, सेवासाथी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री गणपति बप्पा मोरिया की धुने गाजे-बाजे के साथ चल रही थी साथ ही ढोल-नगाडों पर प्रभुजी, सेवासाथी एवं पदाधिकारी एक दूसरे पर गुलाल उडाते हुए झूम रहे थे।
इस दौरान पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष से गुंजायमन हो गया। शोभयात्रा से पूरा आश्रम परिसर गणेशमय नजर आ रहा था। जिसके लिए डीजे एवं ढोल-नगाडों की व्यवस्था की गई जिस पर भगवान गणेश के भजनों पर प्रभुजनों द्वारा गुणगान करते हुए दिखाई दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि यह गणपति बप्पा मोरया समारोह अपना घर आश्रम बझेरा के सवासाथियों द्वारा किया गया तथा व्यंजनों की व्यवस्था भी आवासरत प्रभजनों के लिए उन्हीं के द्वारा कराई गई।
गणेश विसर्जन यात्रा अपना घर बझेरा आश्रम से शुरू होकर अपना घर प्रभु प्रकल्प के मुख्य द्वार से सेवा संगम, कैफेटेरिया, ब्लॉक 2, ब्लॉक 3 एवं ब्लॉक 4 होते हुऐ गणेश जी की प्रतिमा को संस्था परिसर में बने विशाल पातालतोड हार्वेस्टिंग सिस्टम में हिंदू धर्म की रीति-रिवाज के अनुसार जल में विसर्जित किया गया। विसर्जित करने से पूर्व गजानन जी की आरती की गई।
यहां सभी धर्मों के प्रभुजी आवासरत है वर्तमान में अपना घर में 6201 प्रभुजन हैं जिनमें हिन्दू समुदाय के 5300 से अधिक प्रभुजी आश्रम में आवासरत है, जिनमें आज होने वाले कार्यक्रम में 300 प्रभुजियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन प्रसादी के वितरण के साथ किया गया।