आश्रम में रहने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं ने आश्रम में रहने वाले पुरूषों को राखी बांधी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भरतपुर ।( राजेंद्र शर्मा जती) सोमवार को रक्षाबंधन का पावन त्यौहार अपना घर आश्रम में आवसरत महिलाओं पुरूषों ने हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिसमें पदाधिकरियों ने सक्रिय भागीदारी की। महिलाओं के साथ-साथ अपना घर आश्रम में आवासरत बालिकाआंे ने भी भाई-बहिन के अटूट प्रेम के त्यौहार को हाथों पर राखी बांधकर, टीका लगाकर व मिठाई खिलाकर भाई की लंबी उम्र की कामना की ,वहीं भाई अपनी बहिन की रक्षा करने की शपथ लेते नजर आए।
वर्तमान में अपना घर आश्रम में 6209 महिला पुरूष आवासरत हैं। जिनमें 3278 महिलाओं ने 2931 पुरूष प्रभुजियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व का त्यौहार मनाया। इनमें से कुछ ऐसी बहिनें थी ंजिनके भाई नहीं थे। जिनमें से 450 से अधिक बहिनें हैं जिनके परिवार का पता चल चुका है लेकिन भाई उन्हें लेना नहीं चाहते ,उनमें से कई बहिनें ऐसी थीं जो अपने भाई को याद करके आंसू नहीं रोक पा रही थीं, उन्हें भी ऐसा लगा कि काश मेरा भी भाई होता तो में भी उसकी कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाती।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने भी प्रभुजनों से राखी बंधवाई तथा जब पदाधिकारियों को राखी बांध रही थी तो वह भावुक हो गयीं । रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर महिलाओं द्वारा अपने हाथों पर मनमोहक मेंहदी लगाई गई तथा पुरूष सदन में पुरूषों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया। बहनें भाईयों को राखी बांधकर सुःखद अनुभव कर रही थीं तथा कई कह रही थीं कि आप हमारे खून के रिश्ते के भाई नहीं हैं लेकिन भाई से कम नहीं हैं, जो हमारी देखभाल हमारे सगे भाई नहीं कर पा रहे हैं, आप बखूबी से हर दुःख एवं बीमारी में हमारा साथ देते हैं।