अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता रखना अतिआवश्यक है।जिला प्रमुख बंसल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे स्वछता सेवा पखवाड़े के तहत ककोड गांव मे हाडा जी की बावडी पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए सभी को आगे आना चाहिए।उन्होंने आमजन से स्वयं के साथ साथ अपने आस पास कूड़ा करकट नहीं डालने और स्वछता का विशेष ध्यान रखने का आव्हान किया।इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ,ककोड़ सरपंच रामबिलास गुर्जर ,विकास अधिकारी उनियारा सविता राठौर ,अधिशासी अभियंता मनरेगा पंचायत समिति उनियारा प्रेमचंद बैरवा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ककोड़ शैलेन्द्र आमेरा द्वारा ग्राम की ऐतिहासिक हाड़ा जी की बावड़ी पर झाड़ू लगा कर सफाई कार्य किया। पर्यावरण शुद्धता के लिए पौध रोपण कर पौधों के संरक्षण की शपथ ली गई। राजीविका की कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक मुक्ती को लेकर कपड़े से निर्मित थेलों का वितरण किया ।इस दौरान कृषि सहायक अधिकारी शंकर लाल, कृषि पर्यवेक्षक लवेश गुर्जर, चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सरिता यादव , पी ई ई ओ ककोड सीताराम मीना, समाज कल्याण विभाग के वासुदेव यादव,महिला बालविकास अधिकारी गरिमा शर्मा, पर्यवेक्षक चंद्रा जोशी, समाज सेवी रामदयाल जांगिड़, महावीर प्रजापत सहित काफी लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here