अग्रवाल समाज के डांडिया रास ने जमाया रंग

0
- Advertisement -

सुमेरपुर।शारदीय नवरात्रा महोत्सव में रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट के साथ लगे पांडालों में गरबे अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगे हैं। सुमेरपुर , तखतगढ़ शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चल रहे गरबा महोत्सव में युवक-युवतियां रंग-बिरंगे परिधान पहनकर मां को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवक- युवतियों को युवा मंडलों की ओर से पुरस्कृत करने से युवक-युवतियोंका उत्साह परवान चढ़ने लगा है।

सुमेरपुर शहर में मुख्य रुप से शीतला माता चौक, भैरु चौक और जाखामाता मंदिर जाखानगर में सार्वजनिक गरबा महोत्सव चल रहा हैं। शहर के ह्रदय स्थल भैरुचौक और शीतलामाता चौक में शाम होते-होते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। विभिन्न देवी-देवताओं के स्वांग रचे युवक-युवतियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं। प्रतिदिन अलग-अलग अतिथियों के सानिध्य में माता की आरती के साथ गरबा नृत्य शुरु हो जाता है। रोकडिया हनुमान मंदिर, गायत्री कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी के अलावा माता के मंदिर परिसरों में भी गरबा नृत्य आयोजित हो रहा हैं। तखतगढ़ शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी डांडिया की धूम देखने को मिल रही है, नोवी,सिंदूर, कोसेलाव ,पावा, सांडेराव, चाणोद समेत ग्रामीण क्षेत्र में गरबा की धूम देखने को मिल रही हैं, महिलाओं राजस्थानी वेशभूषा पहनकर वह सिर पर कलश लेकर नाचती हुई भी पंडालों में दिखाई देती हैं,

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here