अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया गणतंत्र दिवस

0
- Advertisement -

जयपुर । डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर द्वारा झालाना डूंगरी प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया । सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम ने बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर ध्वज फहराया ।


सोसायटी के महासचिव जी.एल.वर्मा ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कर सभी को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई ।


समारोह में सोसायटी के पदाधिकारी नरेन्द्र अवस्थी, प्रशांत मेहरड़ा, महेश धावनिया, गुरुप्रसाद लेखरा, राम निवास दहिया, पूरनमल मेहरड़ा, राम सिंह, संतोष दायमा, एडवोकेट मीनू वर्मा, रामकिशन मेहरा, राजेश वर्मा निमेड़ा एवं समाज के बड़ी संख्या में सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारीगण, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण व समाज के करीब 500 प्रबुद्धजनों ने भी भाग लिया ।

- Advertisement -
Previous articleमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया झंडारोहण
Next articleमुख्यमंत्री भजनलाल ने की जनसुनवाई
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here