अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शर्मा और उपमुख्यमंत्री बैरवा से की मुलाकात

0
- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ आईपीएस डॉ रवि प्रकाश मेहरा और महासचिव जीएल वर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की, भजन लाल शर्मा को बूके भेंठकर उनका स्वागत किया। समिति के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को समिति की गतिविधियों की जानकारी दी और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा की डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के लोग राज्य सरकार के हर कदम पर साथ है और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में अनुसूचित जाति जनजाति के अत्याचारों में कमी होगी और इसमें सरकार फोकस करेगी।

मेमोरियल अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के पदाधिकारी ने राज्य की नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा से भी मुलाकात की। प्रेमचंद बैरवा को बूकै भेंट किया । उनका साफा पहनाकर स्वागत किया और डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी औरउनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनसे उम्मीद की की आने वाले समय में राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के साथ न्याय होगा और उनके साथ किसी तरह का अत्याचार नहीं होगा। साथ ही कहा कि जो अत्याचार लगातार एससी, एसटी के साथ बढ़ रहे हैं उनमें भी कमी लाने का प्रयास सरकार करेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here