अंडर वियर में छुपा लाया छप्पन लाख का सोना,जयपुर में पकड़ा गया

0
- Advertisement -

जयपुर । जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग टीम को बड़ी सफलता मिली है। यहां शारजहा से आने वाले 1 यात्री से 1135 ग्राम से ज्यादा सोना बरामद किया गया है। इसकी बाजार में कीमत ₹56,16,492 आंकी गई है । सबसे खास बात है कि यात्री ने सोने की तस्करी का जो तरीका अपनाया वह दिलचस्प है । यात्री अपनी जीन्स और अंडरवियर में 1 किलो से ज्यादा सोना छिपाकर लाया था । यह सोना पेस्ट के रूप में छुपाकर रखा था। यह पूरी तरह शुध्द सोना है । इसकी शुद्धता भी 99 पॉइंट 50% आंकी गई है ।

कस्टम विभाग की ओर से यह कार्यवाही आयुक्त राहुल नागरिक निर्देशन में 4 सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल के निर्देशन में की गई। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को भी एक यात्री इसी तरह पेस्ट बनाकर सोना अंडरवियर के बेल्ट में छुपा कर लाया था। लेकिन कस्टम विभाग की पैनी नजर से नहीं बच सका। अक्टूबर में ही जयपुर एयरपोर्ट की लगातार इस तरह की दूसरी कार्यवाही है। आरोपी से पूछताछ कर रहा है जयपुर में किसको देना था ये सोना या फिर खुद के लिए ही तस्करी करके लाया था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here