Home rajasthan हाथी भाटा कला की अद्भूत मिसाल

हाथी भाटा कला की अद्भूत मिसाल

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र की गोठड़ा पंचायत स्थित हाथीभाटा पुरातत्व स्थल पर शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर स्थल को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर जिलाप्रमुख सरोज बंसल ने हाथीभाटा स्थल पर पहुंच कर विघार्थियों अध्यापकों व प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाई तथा पुरातत्व व पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हाथीभाटा स्थल को तत्कालीन मूर्तिकारों की अद्भुत कलाकृति बताया।उन्होंने इसको पर्यटन स्थल बनाकर इसे विकसित कराने की भी आवश्यकता बताई।साथ ही इसे संस्कृति की धरोहर बताते हुए पर्यटन स्थलों की सार संभाल और साफ सफाई रखने के लिए आम जन से आव्हान किया।विकास अधिकारी पंचायत समिति उनियारा सविता राठौड़ , स्वच्छ भारत मिशन जिला परिषद टोंक समन्वयक दामोदर बैरवा , अध्यापिका निर्मला शर्मा सहित अन्य अध्यापक व ग्रामीण उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version