Home rajasthan सेवारत नर्सेज संघ ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

सेवारत नर्सेज संघ ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

0

जयपुर। अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ ने कार्यकारिणी विस्तार करते हुए तीन जिलों में कि जिलाध्यक्ष की घोषणा की।
अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण ने श्रीगंगानगर में मोहनलाल , हनुमानगढ़ में कुलदीप सिरावत और रघुवीर सिंह पँवार को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । प्रदेश संयोजक साजिद परिहार ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण के नेतृत्व में जल्द समस्त जिलों में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर नर्सेज की जवलन्त माँग की, जिनमें की नर्सेज भर्ती 2018 के नर्सेज का पदस्थापन,29 अप्रैल नियुक्ति तिथि, पदनाम परिवर्तन, समयब्ध पदोन्नति और संविदा नर्सेज की विभिन्न मांगो को लेकर संघर्ष किया जायेगा ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version