सेंटर फॅार एम्पावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन की जयपुर में नि:शुल्क चौथी सांयकालीन पाठशाला शुरु

0
- Advertisement -

जयपुर। सेंटर फॅार एम्पावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन की नि: शुल्क चौथी सांयकालीन पाठशाला मुहाना मंडी के पास मदरामपुरा कच्ची बस्ती में शुरु हुई। पाठशाला का शुभारंभ सीनियर आरपीएस अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने किया। सीमा हिंगोनिया ने कहा कि यह जयपुर में सीडब्ल्यूसी की चौथी पाठशाला है जो गरीब बच्चों को नि: शुल्क पढ़ाने का काम करेगी। बच्चों को मुख्य धारा में भी लाने का काम करेगी। सीडब्ल्यूसी गरीब, अनाथ बच्चों के एम्पावरमेंट के लिए काम कर रही है। इस मौके पर सीमा हिंगोनिया ने पे़ड़ भी लगाए। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों से बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने का आह्वान किया। यहां सेंटर पर बच्चों को नि: शुल्क किताबें, स्टेशनरी भी मिलेगी। सीडब्ल्यूसी से जुड़ी महिला अधिकारी- कर्मचारी समाजसेवियों और खुद अपनी जेब से इस कार्य में सहयोग कर समाज के गरीब तबके को पढ़ाई से जोड़ने में बढ़ी भूमिका निभा रही है। सीमा हिंगोनिया का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here