राजसमंद में क्रिकेट सुविधाओं का विस्तार जल्द, खोलेंगे नई क्रिकेट एकेडमी -वैभव
राजसमंद । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव आज साधारण सभा की बैठक में संपन्न हुए। निर्विरोध संपन्न हुए इन चुनावों में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी को साथ में जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को फिर से कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं गिरिराज सनाढ्य को सचिव चुना गया है । जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,4 उपाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष ,4 सह सचिव ,आयोजन सचिव, मीडिया सचिव और चार सदस्यों को चुना गया है। वैभव गहलोत ने बताया कि प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आरसीए जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में खुद के स्टेडियम का निर्माण करवाने जा रहा है । जिससे प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाड़ियों को मुहैया हो पाएगी। वहीं वैभव गहलोत ने बताया कि राजसमंद में क्रिकेट सुविधाओं मैं विस्तार के लिए जल्द ही नए इक्विपमेंट्स मुहैया कराए जाएँगे। साथ ही एक नई क्रिकेट एकेडमी भी जल्द ही खोली जाएगी।