जयपुर । (विशेष संवाददाता) सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का 3 सितंबर 2024 को जयपुर के बिड़ला सभागार में शाम को 4:30 बजे नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
नागरिक अभिनंदन समारोह समिति के सदस्यों ने जयपुर में प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी । इस मौके पर जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट, जोधपुर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एस.एस.अग्रवाल ,भाजपा मीडिया के प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि ओमप्रकाश माथुर सिक्किम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार जयपुर आ रहे हैं, इसलिए उनका नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है । ओमप्रकाश माथुर जी को सब भाई साहब के नाम से जानते हैं । वे राजस्थान के पाली जिले के बाली के रहने वाले हैं । आपातकाल के समय भी संघर्ष के दौरान जेल गए हैं ।किसान संघ के संस्थापक सदस्य रहे हैं ।किसानों की आवाज को उठाते हुए जीरा आंदोलन जैसे विशाल आंदोलन के जनक रहे हैं। राजस्थान भाजपा के संगठन मंत्री के रूप में संगठन को खड़ा करने एवं मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने का कार्य भाई साहब ने ही किया था। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री, चार बार राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं और संपूर्ण देश में पार्टी का विस्तार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में राष्ट्रपति ने उन्हें सिक्किम का राज्यपाल मनोनीत किया है । यह सब के लिए गर्व की बात है।
प्रभारी रहते कई राज्यों में दिलाई पार्टी को सफलता
राम चरण बोहरा ने बताया कि ओमप्रकाश माथुर जी पूरे देश में लगभग आधा दर्जन प्रदेश में जिम मध्य प्रदेश, गुजरात ,महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड ,जैसे प्रदेशों के प्रभारी रहे और उनमें से अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारी बनी । इसलिए उन्हें ऐसे राज्यों में भेजा जाता रहा, जहां पर कभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं रही थी ,इसलिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी करने दूसरे राष्ट्रीय नेताओं के बहुत करीबी रहे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी रहेंगे मौजूद
उपमापुर पुनीत कर्णावत ने बताया कि समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य विधायक सांसद पार्टी के पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे।
35 सामाजिक संगठन करेंगे अभिनंदन
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का बिरला सरकार में लगभग 35 से 36 सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी नागरिक अभिनंदन करेंगे इस दौरान पंडित मंत्र उच्चारण करेंगे महिलाएं पुष्प वर्षा करेगी कई संगठन ओमप्रकाश माथुर का अभिनंदन करेंगे।
•
•
•