Home rajasthan समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग बनकर तैयार, उद्घाटन का...

समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार?

0

बालोतरा, समदड़ी। ( प्रेम सोनी ब्यूरो चीफ) समदड़ी में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है । लेकिन अभी भी सरकार का ध्यान इसका उद्घाटन करने को नहीं जा रहा है, जबकि समदड़ी के पुराने सरकारी दवाखाने की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है । बरसात के दिनों में वहां पर स्थित दयनीय हो जाती है । मरीजों को भी अस्पताल में जाने आने में परेशानी होती है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार नए भवन बनने के बावजूद भी इसका लोकार्पण नहीं किया जा रहा । जिसके चलते मजबूरी में पुराने भवन में ही मरीजों को इलाज करवाना पड़ता है , जिससे कई तरह के इंफेक्शन फैलने का डर भी रहता है।

अस्पताल प्रभारी ने भवन के लोकार्पण को लेकर विधायक अमर सिंह भायल और जिला कलेक्टर को भी लिखित में अवगत कराया है लेकिन अभी तक भी इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया है जरा की डिस्पेंसरी के आसपास लोगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है।

        

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version