Home rajasthan सफाई व्यवस्था हुई चौपट ,सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे

सफाई व्यवस्था हुई चौपट ,सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे

0

नावां सिटी। मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता डीडवाना कुचामन जिले के नावां नगरपालिका के सामने सफाई कर्मचारी आज चौथे दिन भी टेंट लगाकर धरने बैठे है। जानकारी अनुसार सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के समझौते अनुसार सफाई कर्मचारी भर्ती करवाने की मांग को लेकर समूचे प्रदेश भर में धरने पर बैठे है व नावां में आज चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल करने से अब शहर में सफाई व्यवस्था भी चौपट होने लगी है जगह जगह गन्दगी व कचरे के ढेर जमा होने लगे है, नालियों में कचरा जमा होने कचरा ओवरफ्लो होकर सड़को पर बहने लगा है । सफाई कर्मचारी की मांग है कि सफाई भर्ती प्रेक्टिकल के आधार पर कर समय सीमा 1 वर्ष रखी जाए,प्रेक्टिकल में जो अभ्यर्थी कार्य करे उसे मस्टरोल से भुगतान किया जावे,एक साल बाद स्थाई कर्मचारी घोषित किया जावे,वाल्मीकि समाज को प्रथमिकता दी जावे,2012 के अनुसार वाल्मीकि समाज व हेला समाज को सीधी नियुक्ति दी जावे,जिन्हें जैसा अनुभव हो उसे वैसा वरीयता अंक दिया जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रखी है। अब सरकार द्वारा प्रदेश की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्या समाधान किया जाता है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। सफाई कर्मियों की हड़ताल से हर तरफ गन्दगी का आलम पसरा हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version