मांडलगढ़। केजरीवाल मेवाड़ा वरिष्ठ संवाददाता विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में महती योजना चम्बल का पेयजल अभी तक कई गांवों के लोगो को उपलब्ध नही हो पाया है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को चम्बल पेयजल परियोजना के पानी से वंचित रहना पड़ रहा है व लोगो मे विभाग के प्रति समस्या को लेकर खासा रोष व्याप्त है। ऐसा ही मामला बिजौलिया उपखण्ड की ग्राम पंचायत भोपतपुरा का सामने आया है इस ग्राम पंचायत के कई ढाणी-मजरों में चम्बल पेयजल परियोजना का पानी अभी तक गांवो में।सप्लाई नही हुआ है लेकिन सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत प्रशासन से कार्य पूर्ण होने का एनओसी लेने का दबाव पेयजल सप्लाई रोककर बनाया जा रहा है जिसके चलते विगत सात-आठ दिनों से भोपतपुरा पंचायत क्षेत्र की चम्बल पेयजल आपूर्ति ठेकेदार द्वारा रोक रखी है। समस्याओं से परेशान ग्रामीणों द्वारा बिजौलिया उपखण्ड अधिकारी अजितसिंह राठौड़ व तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की है। सरपंच सोहनी देवी,पूर्व सरपंच देवीलाल मेवाड़ा सहित अन्य ग्रामवासियों की मौजूदगी में अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया।