अलवरचंद्रशेखर वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान में 24 हजार से ज्यादा पदों पर प्रस्तावित सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है।
अलवर में पिछले तीन दिनों से जारी कार्य बहिष्कार हड़ताल के बाद शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ शहर में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। समिति के पदाधिकारी ज्योति सारासर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती मस्टरोल के आधार पर की जाए। जिसमें 1 साल तक पहले कर्मचारी से काम करवाया जाए और उसके बाद नियुक्ति दी जाए। वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए। पूर्व की जिन भर्तियों में कोर्ट में मामला विचाराधीन है, या जिन पर निर्णय हो चुका है। उनमें नियुक्ति के आदेश जारी किए जाए।